Homeस्पोर्ट्सवैभव सूर्यवंशी के मुरीद हुए BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी, शतकीय पारी की...

वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हुए BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी, शतकीय पारी की तारीफ में कह दी बड़ी बात – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक शतक लगाया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया और वो अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव इस मैच में 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी को देखने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उनकी जमकर तारीफ की है। 

BCA अध्यक्ष ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ

मैच के बाद BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी, जो राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन के साथ इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे उन्होंने वैभव की पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। राकेश तिवारी ने कहा कि वैभव ने एक बार फिर बिहार और पूरे देश का नाम रोशन किया है। केवल 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक बनाना वास्तव में असाधारण उपलब्धि है। उनकी निडरता, बेहतरीन स्किल और उम्र से परे परिपक्वता युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा से मानते थे कि वैभव एक महान खिलाड़ी बनेंगे और आज उन्होंने उस दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। यह तो केवल एक असाधारण सफर की शुरुआत है।

मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ में बिके थे वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल में खेलने से पहले वैभव ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने सितंबर में भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। अब वो आईपीएल में अपने बल्ले से चमक बिखेर रहे हैं।

RR vs GT: मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 210 रनों का टारगेट रखा था, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 25 गेंद और 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 166 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा, उन्होंने शतकवीर वैभव को आउट किया। वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। वह 40 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें

 

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version