Homeराज्य-शहरमऊगंज में 9 जगहों से 1.28 लाख की शराब जब्त: आबकारी...

मऊगंज में 9 जगहों से 1.28 लाख की शराब जब्त: आबकारी विभाग ने 1280 किलो महुआ लाहन नष्ट किया – Mauganj News


मऊगंज में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने बुधवार दोपहर से शाम तक 9 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 1280 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया और 1 लाख 28 हजार की शराब जब्त की गई।

.

ग्राम निरपत सिंह पहाड़ी में कई घरों से महुआ लाहन बरामद किया गया। कलावती साकेत के मकान से 120 किलो, नीलम साकेत से 100 किलो, मनवाती साकेत से 100 किलो, सावित्री साकेत से 100 किलो और पूजा साकेत के मकान से 120 किलो महुआ लाहन मिला।

इन गांवों में भी की गई कार्रवाई

अन्य गांवों में भी कार्रवाई की गई। ग्राम रतंनगवा में बिमलेश जायसवाल के यहां से 120 किलो, बकूलिया में राजकली प्रजापति से 160 किलो, उमरी में श्यामकली जायसवाल से 320 किलो और ग्राम सरइहा में रामरती हरिजन के मकान से 160 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया।

इससे पहले 20 अप्रैल को भी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी। उस दिन 740 किलो महुआ लाहन और 103 पाव देशी शराब जब्त की गई थी, जिसकी कीमत 81,725 रुपए थी।

सहायक आबकारी आयुक्त रीवा ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल, मुख्य आरक्षक रमागोविन्द सिंह और अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।

आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगह कार्रवाई की देखें-तस्वीरें-



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version