जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत से पूरे देश में गुस्सा है। बुधवार शाम 6.30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के अस्पताल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि द
.
भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों से शांति थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक वहां जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर निर्दोष पर्यटकों की जान ली।
वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना इजराइल दौरा रद्द कर दिया है। वे आतंकी हमले पर चर्चा के लिए बैठक कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर का दौरा किया है।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अमित नुना, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, अभिषेक खरे, प्रतेंद्र सिंघई, रविंद्र श्रीवास्तव, अभय यादव, अंशुल व्यास, स्वप्निल तिवारी, प्रफुल्ल द्विवेदी, विकास यादव, अश्विनी चढ़ार, शिवम रिछारिया, अरविंद खटीक, रोहित खटीक, मुन्नी लाल यादव, चीकू यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।