धमतरी में जैन मुनि ने विरोध प्रदर्शन किया।
मध्यप्रदेश में तीन जैन मुनियों पर हुए हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ के धमतरी में जैन समाज ने विशाल रैली निकाली। मंगलवार को जैन मुनियों की अगुवाई में निकली इस रैली में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।
.
विरोध प्रदर्शन में जैन समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने शहर का भ्रमण किया। इसके बाद एसडीएम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जैन मुनियों पर हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुनियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।
जैन समाज ने सुरक्षा की मांग को लेकर पूरे शहर में भ्रमण किया।
ये है पूरी घटना
बता दें कि बीते दिनों पहले मध्यप्रदेश के जावद विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कछाला में कुछ जैन संत हनुमान मंदिर में ठहरे हुए थे। उसी समय रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने तीनों मुनियों से लूटपाट के इरादे से बेरहमी से मारपीट की गई।
लहूलुहान होते तक जैन मुनियों को मारा
तीनों मुनियों को लहूलुहान होने तक पीटा गया। जैन संत मुनिराज और साध्वी जी महाराज साहब अपने पास किसी भी प्रकार का पैसा रुपया आदि नहीं रखते और अपने लिये आहार पानी भी सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले शाकाहारी घरो से मांग कर ग्रहण करते है।
ये घटना इसलिये भी शर्मिदा है क्योंकि सनातन धर्म हिंदुओं के आराध्य भगवान हनुमान जी के मंदिर पर बदमाशों ने यह शर्मनाक हरकत की।
जैन समाज ने की निष्पक्ष जांच की मांग
जैन समाज ने घटना की निष्पक्ष जांच प्रशासन से करवा कर जो भी इस घटना के अपराधी है। उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए भविष्य में फिर इस तरह की घटना दोबारा ना होने की बात कही।