Homeछत्तीसगढमनेंद्रगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: लगातार बारिश से तापमान गिरा,...

मनेंद्रगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: लगातार बारिश से तापमान गिरा, अगले 24 घंटे और राहत नहीं – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News


मनेंद्रगढ़ में सुबह से जारी बारिश ने पूरे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

.

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह बारिश अगले 24 घंटों तक जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने की चेतावनी दी है।

मनेंद्रगढ़ में बदला मौसम का मिजाज

प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी

स्थानीय निवासियों का कहना है कि मौसम में यह अचानक बदलाव आया है। इससे लोगों को अपनी दैनिक गतिविधियों में बदलाव करना पड़ रहा है। प्रशासन ने जलभराव की आशंका को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विशेषज्ञों ने इस असामयिक बारिश को मौसमी बदलाव का हिस्सा बताया है। खेतों में पानी भरने की स्थिति से किसानों को नुकसान की आशंका है।

मौसम विभाग ने नागरिकों से ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। बाहर निकलते समय बारिश से बचाव के लिए उचित कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version