Homeहरियाणालोहारू में भेड़ चोरी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार: फॉर्म की जाली...

लोहारू में भेड़ चोरी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार: फॉर्म की जाली तोड़कर दिया था घटना को अंजाम, 2500 रुपए बरामद – Loharu News



डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू, जिला भिवानी।

भिवानी जिले के लोहारू डिटेक्टिव स्टाफ ने मंडोली कला से हुई भेड़ चोरी के मामले में एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने दूसरे आरोपी अमदा को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।

.

कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लिया

जानकारी के अनुसार मामला मंडोली कला के श्री भगवान के भेड़ फॉर्म का है। उन्होंने थाना बहल में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात के समय चोरों ने फॉर्म की जाली तोड़कर भेड़ें चुरा ली थी। डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की टीम ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर आरोपी अमदा को गिरफ्तार किया। अमदा दिनोद का रहने वाला है और फिलहाल बहल में रह रहा था।

एसपी ने की डिटेक्टिव स्टाफ की सराहना

पुलिस ने आरोपी से 2500 रुपए बरामद किए हैं। एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जिला कारागार भेजने का आदेश दिया है। मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। जिला बहल के पुलिस अधीक्षक ने डिटेक्टिव स्टाफ की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही और आरोपी भी पकड़े जाएंगे। मामले की जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version