नंदकुमार| एटा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चमकरी गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 19 वर्षीय किशोरी आकांक्षा पांडे ने अपने ही घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सोमवार रात गांव में हुए भंडारे में शामिल होकर लौटी थी। परिजनों के अनुसार, किशोरी रोज की तरह अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिजन उसे देखने पहुंचे। अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए—आकांक्षा का शव पंखे से लटका हुआ था।
परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली देहात पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। क्षेत्राधिकारी सदर अमित राय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
सुसाइड नोट में लिखा- ‘मुझे मरना ही था, बस तरीका तय किया’
मृतका आकांक्षा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने स्पष्ट किया है कि वह लंबे समय से टूट चुकी थी। नोट में लिखा है—
“मामा मेरे चाचा से कुछ मत कहना। अगर न भेजते तो हम फांसी नहीं लगाते। कोई कानूनी कार्रवाई मत करना, यही समझना कि हम इस दुनिया में थे ही नहीं। चाचा, ये नोट मामा को दिखा देना। हम तो पहले से बर्बाद थे, हमारे पीछे सार्थक की जिंदगी बर्बाद मत करना। मुझे मरना तो था ही, आज नहीं तो कल एक्सीडेंट में मरते। सोच लिया था…”
मां ने आग लगाकर दी थी जान, पिता ने फांसी लगाई थी
जानकारी के अनुसार, आकांक्षा का जीवन पहले से ही संघर्षों से भरा रहा। साल 2006 में जब वह मात्र 4 माह की थी, तब उसकी मां सुधा ने आत्मदाह कर लिया था। बाद में 2019 में उसके पिता विशाल पांडे ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद से आकांक्षा अपने ननिहाल फतेहपुर जिले के खागा तहसील के पुरैन गांव में रह रही थी।
करीब आठ माह पहले उसने अपने चाचा को फोन कर बताया था कि ननिहाल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके बाद चाचा ने पुलिस की मदद से उसे अपने गांव बुला लिया। वह गांव के इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी।
थाना प्रभारी बोले—हर पहलू से की जा रही जांच
थाना प्रभारी कोतवाली देहात आरके सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण कर आला अधिकारियों को जानकारी दी गई। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लड़की द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
———————————————————–
ये खबर भी पढ़ेंः-
कार-बाइक की भिड़ंत, 4 दोस्तों समेत 6 की मौत:शाहजहांपुर में 10 फीट उछलकर गिरे, बाइक जली
शाहजहांपुर में ईको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 10 फीट उछलकर सड़क पर गिर पड़े। बाइक में आग लग गई और थोड़ी देर में वह पूरी तरह जल गई। पढ़ें पूरी खबर…