Homeदेशमरीजों को खरीदने वाले 4 हॉस्पिटलों के लाइसेंस रद्द: भास्कर खुलासे...

मरीजों को खरीदने वाले 4 हॉस्पिटलों के लाइसेंस रद्द: भास्कर खुलासे के 10 घंटे के अंदर गोरखपुर में एक्शन, कमीशनखोरी के रैकेट को एक्सपोज किया था – Gorakhpur News


UP के अस्पतालों में मुर्दों के इलाज और कमीशनखोरी के रैकेट को दैनिक भास्कर ने बुधवार सुबह एक्सपोज किया था। खबर का शीर्षकडॉक्टर बोले- मरीज दीजिए, लाखों कमाएंगे; भास्कर के स्टिंग में हॉस्पिटल एक्सपोज’ था। इस खुलासे के 10 घंटे के भीतर UP सरकार ने गोरखप

.

गोरखपुर के CMO आशुतोष दुबे ने बताया, ‘जितने अस्पताल के लोग मरीजों की डील कर रहे हैं उनके लाइसेंस अस्थायी रूप से निरस्त कर दिए गए हैं। स्थायी रूप से निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिन अस्पतालों का जिक्र है, उनको नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। साथ ही सभी अस्पतालों की जांच शुरू कर दी गई है। जिन अस्पतालों में मरीजों की खरीद फरोख्त का खेल चलता मिला, उन पर कार्रवाई की जा रही है।’

गोरखपुर के 4 हॉस्पिटलों के लाइसेंस रद्द

हेरिटेज हॉस्पिटल, न्यू शिवाय मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, गोरक्ष हॉस्पिटल और न्यू जीवन हॉस्पिटल

4 हॉस्पिटलों को नोटिस

मेकवेल हॉस्पिटल, श्रीवेदना मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, डिसेंट हॉस्पिटल और शाही ग्लोबल हॉस्पिटल

अब पढ़िए वो खुलासा, जिसे भास्कर ने एक्सपोज किया है…

बुधवार सुबह भास्कर ने अपनी इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में बताया था कि UP के अस्पतालों में मरीजों का सौदा किया जा रहा है। इसमें हमने बताया था कि एजेंट्स को सामान्य मरीज भेजने पर टोटल बिल पर 40% और सीरियस मरीजों के लिए 30 हजार रुपए का रेट फिक्स है। वेंटिलेटर पर मरीजों की सांस बढ़ी तो कमीशन भी बढ़ाने का ऑफर दिया गया।

हमारे अंडर कवर रिपोर्टर को हॉस्पिटल संचालकों ने बताया था कि दवा और जांच के साथ बेड तक के रेट फिक्स हैं। दलालों की सेटिंग ऐसी कि डेड बॉडी को भी घंटों वेंटिलेटर पर रखा जाता है। इसमें छोटे-बड़े प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के साथ जांच सेंटर्स भी शामिल हैं।

भास्कर ने 30 दिनों तक बिहार के बगहा से लेकर UP के गोरखपुर तक पड़ताल की। इस दौरान 10 प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक, 1 बिहार सरकार का स्वास्थ्य कर्मी, 1 आशाकर्मी, 5 प्राइवेट हॉस्पिटल मैनेजर और 1 एजेंट हमारे कैमरे पर डील करते हुए रिकॉर्ड हुए।

UP के डिप्टी CM और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था, ‘बिहार में ऐसी व्यवस्था बननी चाहिए जिससे ऐसे लोगों को रोका जा सके। दलालों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। बेईमानी मक्कारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम पूरे मामले की जांच कराएंगे और ऐसा करने वाले हॉस्पिटल और डॉक्टर पर कार्रवाई कराएंगे।’ पूरी खबर पढ़िए



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version