.
बीते दिनों रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा नहर के समीप एक दर्जन मवेशी व्यापारियों से 8 लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। लूट में शामिल दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। लूट की घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक कारतूस, दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी राहुल यादव रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गोठ का रहने वाला है, जबकि दूसरा अपराधी अरविंद यादव रामघाट बैरख का रहने वाला है।
रविवार को एसपी अमित रंजन ने लूट कांड का खुलासा करते हुए कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गई रुपए की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने कहा कि बीते 22 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गोठ नहर के पास एक मैजिक गाड़ी से आ रहे मवेशी व्यापारियों को हथियार का भय दिखाकर अज्ञात अपराधियों ने आठ लाख रुपए नगद लूट लिया था।इसके बाद मवेशी व्यापारी के बयान पर रानीगंज में एफआईआर दर्ज किया गया। घटना में शामिल आरोपी राहुल यादव पिता सुशील यादव बेलसर गोठ और अरविंद यादव पिता अरुण यादव रामघाट बैरख को गिरफ्तार किया। लूट में प्रयोग किया गया आर्म्स और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गई रकम के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उद्भेदन में एसडीपीओ राम पुकार सिंह,रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, दरोगा कनकलता, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी, डीआईयू के विवेक प्रसाद, नागेंद्र कुमार शामिल थे।