Homeमध्य प्रदेशमहर्षि वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण शुरू: विजेता टीम को...

महर्षि वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण शुरू: विजेता टीम को मिलेगा 35 हजार रुपए का पुरस्कार, जैन कॉलेज ग्राउंड पर हुआ उद्घाटन – Vidisha News


8 ओवर के मैच में उपविजेता टीम को मिलेंगे 15 हजार रुपए।

विदिशा के जैन कॉलेज ग्राउंड पर महर्षि वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण आज (बुधवार) से शुरू हो गया। इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में अलग-अलग क्षेत्रों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर मैच 8 ओवर का होगा।

.

टूर्नामेंट का उद्घाटन विदिशा विधायक मुकेश टंडन की उपस्थिति में हुआ। वाल्मीकि समाज प्रतियोगिता में विजेता टीम को 35 हजार रुपए और उपविजेता को 15 हजार रुपए का पुरस्कार देगा।

मनोज कटारे बोले- खेल से युवा अनुशासित होते हैं भाजपा नेता मनोज कटारे ने सराहना करते हुए कहा कि ये टूर्नामेंट वाल्मीकि समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं में अनुशासन का विकास होता है। समाज के प्रति लोगों की पुरानी मानसिकता में बदलाव आ रहा है और वाल्मीकि समाज के युवा अब विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

आयोजक बोले- खेल को बढ़ावा देना करवाते हैं टूर्नामेंट आयोजक दिनेश करोसिया ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार ये टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महर्षि वाल्मीकि की स्मृति को सम्मान देने के साथ-साथ समाज में एकता और खेल भावना को बढ़ावा देना है। इस दौरान भाजपा नेता मनोज कटारे और ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश लोधी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

टूर्नामेंट का उद्घाटन विदिशा विधायक मुकेश टंडन की उपस्थिति में हुआ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version