महाकाल मंदिर की निमनवासा स्थित 45 बीघा दान की जमीन पर यूडीए की आवासीय सह व्यावसायिक स्कीम टीडीएस-4 के मामले में कलेक्टर नीरज सिंह का पत्र उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) को मिल चुका है। यूडीए के सीईओ संदीप कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि भी की है।
.
संभवत: अब ये मामला यूडीए की बोर्ड मीटिंग में रखा जाए, लेकिन कब? इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस मामले में कलेक्टर सिंह का यह भी कहना है कि उस जमीन पर या आसपास जो भी डेवलपमेंट हो रहा है, वो मास्टर प्लान की सड़क का काम है।
^महाकाल मंदिर के संबंध में यूडीए को पत्र भेज चुके हैं। उस जमीन पर या आसपास जो भी डवलपमेंट हो रहा है, वो मास्टर प्लान की सड़क का काम चल रहा है। -नीरज सिंह, कलेक्टर, उज्जैन