Homeमध्य प्रदेशमहाकाल मंदिर: कलेक्टर का पत्र यूडीए को मिला, पर जांच के...

महाकाल मंदिर: कलेक्टर का पत्र यूडीए को मिला, पर जांच के नाम पर कुछ नहीं – Ujjain News



महाकाल मंदिर की निमनवासा स्थित 45 बीघा दान की जमीन पर यूडीए की आवासीय सह व्यावसायिक स्कीम टीडीएस-4 के मामले में कलेक्टर नीरज सिंह का पत्र उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) को मिल चुका है। यूडीए के सीईओ संदीप कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि भी की है।

.

संभवत: अब ये मामला यूडीए की बोर्ड मीटिंग में रखा जाए, लेकिन कब? इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस मामले में कलेक्टर सिंह का यह भी कहना है कि उस जमीन पर या आसपास जो भी डेवलपमेंट हो रहा है, वो मास्टर प्लान की सड़क का काम है।

^महाकाल मंदिर के संबंध में यूडीए को पत्र भेज चुके हैं। उस जमीन पर या आसपास जो भी डवलपमेंट हो रहा है, वो मास्टर प्लान की सड़क का काम चल रहा है। -नीरज सिंह, कलेक्टर, उज्जैन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version