भोजपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दुर्गापुरा जोड़ के पास एक मकान में छापेमारी कर 49 हजार रुपए कीमत की 126 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
.
पुलिस ने मौके से राजस्थान के डूंगरगांव निवासी रमेश तंवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास शराब का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है।
14 पेटियों में रखी शराब बरामद एसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। मकान की तलाशी में 14 पेटियों में रखी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में सउनि कैलाश दांगी समेत 9 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।