Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ से पहले शहर को बनाएंगे लल्लनटाप: प्रयागराज में महाकुंभ स्वच्छता...

महाकुंभ से पहले शहर को बनाएंगे लल्लनटाप: प्रयागराज में महाकुंभ स्वच्छता अभियान की नगर विकास मंत्री ने की शुरूआत – Prayagraj (Allahabad) News


स्वच्छता अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना करते नगर विकास मंत्री एके शर्मा।

प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर करोड़ों की संख्या में देश और विदेश से लोग पहुंचेग। ऐसे में शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे प्रयागराज आने वाले लोगों को अलग अनुभूति हो सके। इसको देखते हुए नगर निगम क

.

दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत करते नगर विकास मंत्री।

हर दिन दस वार्डों में चलेगा सफाई अभियान महाकुंभ 2025 की भव्यता और स्वच्छता को समृद्ध बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम की तरफ से सात दिवसीय महाकुम्भ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसम्बर से किया जा रहा है । इसको देखते हुए शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में मख्य अतिथि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया । शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर स्वच्छता प्रीमियर ट्रोफी का अनावरण किया। कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, हर्ष वर्धन वाजपेयी, सुरेन्द्र चौधरी, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

नगर विकास मंत्री का स्वागत करते महापौर गणेश केसरवानी।

शहर की सफाई के लिए लगाए गए अन्य नगरों के सफाईकर्मी प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अन्य जिलों के भी सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि अब महाकुंभ का आगाज होने वाला है। उन्होंने अधिकारियों, पार्षदों और लोगों से कहा कि महाकुंभ अब चंद दिन दूर है। शहर हमारा है, दुनिया इसे देखने आएगी। हम सबको मिलकर इसे लल्लनटॉप बनाना है। आस्था के महायोजन महाकुम्भ में 45 करोड़ लोग आने वाले हैं । ऐसे में महाकुम्भ स्थल और पूरे शहर को स्वच्छ रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की ओर से सात – सात हजार करोड़ की परियोजनाएं यानि करीब 15 हजार करोड़ का काम शहर में चल रहा है । स्वाभाविक है कि इतने बड़े पैमाने पर जिस शहर में काम चलेगा, वहां मलबा-गंदगी भी होगी। नगर निगम ने अब तक प्रशंसनीय कार्य किया है। सभी निर्माण कार्य काम अंतिम चरण में है । अब शहर की सफाई की बारी है । इसी के तहत आने वाले 10 दिनों में प्रतिदिन 10 वार्ड चिह्नित कर सफाई करवाई जाएगी । इसके लिए नगर विकास विभाग के अन्य निकायों, अन्य नगरों से मैनपावर और मशीनरी प्रयागराज को दी गई है।

पहले भी कुम्भ देखे, इस बार महाकुम्भ का अनुभव अद्भुत होगा एके शर्मा ने कहा कि प्रयागराज उनका दूसरा घर है। विद्यार्थी जीवन में 1980 से 1988 तक यहां शिक्षा ग्रहण की और फिर कुछ समय यहां विश्वविद्यालय में पढ़ाया भी। पिछले डेढ़ साल से वह प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के दृष्टिगत विशेष रूप से कार्यरत हैं । केंद्र सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के लिए 21 सौ करोड़ रुपये दिए हैं । इसके अतिरिक्त हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएँ भी नगर में संचालित की हैं। इसके पूर्व भी हमने कई कुंभ देखे हैं लेकिन इस बार जो कार्य हो रहा है वह सबको दिख रहा है। हर तरफ स्वच्छता और सुंदरता इस नगर को और दिव्य बना रही है। नए घाट बने हैं, कुंभ क्षेत्र में काफी विकास हुआ है।

सफाई कर्मियों एवं संस्थाओं को किया सम्मानित नगर विकास मंत्री की तरफ से कार्यक्रम के अवसर पर सफाई कर्मचारियों के कार्य की सराहना की गई और उनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि इनके बिना शहर को साफ-सुथरा रखना संभव नहीं होता। इसके साथ ही, उन्होंने उन शहरवासियों और विभिन्न संस्थाओं को भी सम्मानित किया,जिन्होंने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शहर को साफ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version