Homeछत्तीसगढमहासमुंद में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत: ग्रामीणों ने...

महासमुंद में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत: ग्रामीणों ने NH53 किया जाम, टोल प्लाजा के सामने शव रखकर मुआवजे की मांग – Mahasamund News


छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुधवार रात NH 53 छुईपाली टोल प्लाजा के पास एक पिकअप की ठोकर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने शवों काे सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया है। मुआवजे की मांग की जा रही है।

.

मामला बसना थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक छुईपाली टोल प्लाजा के पास रात करीब साढ़े आठ बजे गिधली के रहने वाले दुखनासन बारीक, प्रशांत बारीक और बानीपाली का रहना वाला मुकेश साहू एक बाइक पर सवार होकर सरायपाली से बसना आ रहे थे। इस दौरान एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी।

इस पिकअप की टक्कर से हुआ हादसा।

सड़क से झाड़ियों में जाकर गिरे तीनों युवक

ये ठोकर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक बाइक सहित सड़क से दूर किनारे झाड़ियों में जा गिरे। तीनों को गंभीर हालत में इसके बाद बसना अस्पताल लाया गया। तीनों के सिर, पैर के कई अलावा अंदरूनी चोट आई थी। इलाज के दाैरान तीनों ने दम तोड़ दिया।

इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई।

दोपहर 12 बजे से धरने पर बैठे हैं परिजन, अफसरों को भगाया

तीनों की मौत से आक्रोशित परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर 12 बजे से शव लेकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीण 20 से 25 लाख मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल और तहसीलदार मौजूद है। इस बीच जब अफसरों ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार देने की बात कही तो ग्रामीण भड़क उठे और मौके से अफसरों को भगा दिया

। बताया जाता है कि उक्त पिकअप वाहन को BSPCL ने किराये पर हायर किया हुआ है। घटना के दौरान उसमें नेशनल हाईवे रिपेयरिंग के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉपर लोड था।

————————————————

छत्तीसगढ़ से संबंधित ये खबर भी पढ़िए…

सड़क हादसे में मंत्री रामविचार नेताम घायल:पिकअप से टकराकर कार के परखच्चे उड़े; गंभीर हालत में रायपुर लाया गया, मुख्यमंत्री मिलने पहुंचे

छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे थे। तभी हाईवे में उनकी कार पिकअप से टकरा गई। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है उनके सिर पर भी चोट आई है।पढ़िए पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version