रायपुर नगर निगम जोन 9 कार्यालय में टेंड़र फार्म लेने पहुंचे ठेकेदार से भाजपा पार्षद ने मारपीट की है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित कुमार साहू ने ठेकेदार को ओम राठौर को पेरर वेट में मारा जिससे ठेकेदार को चोट आई और खून बहने लगा।
.
दरअसल भाजपा पार्षद रोहित साहू और निगम में रजिस्टर्ड ठेकेदार ओम राठौर के बीच टेंडर को लेकर विवाद था। मिली जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के भावना नगर में सीसी रोड़ को टेंडर निकला था। लेकिन पार्षद रोहित साहू नही चाहते थे कि ठेकेदार ओम उनके वार्ड में काम करें।
टेंडर शाखा में हुआ विवाद
गुरुवार को जब ठेकेदार ओम राठौर टेंडर फॉर्म लेने पहुंचा था। तभी पार्षद रोहित साहू भी वहां पहुंच गए और दोनों के बीच विवाद होने लगा। पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि विवाद के दौरान पार्षद ने उन पर हमला कर दिया जिससे नाक के उपर उन्हें चोट आई और खून बहने लगा।
ठेकेदार बोला मेरी जान को खतरा
पीड़ित ठेकेदार ओम ने विवाद के बाद एक वीडियो बनाया और जिसमें वह बता रहे है कि रोहित साहू ने उन्हें कोई चीज फेर मारी और उनका खून बह रहा है। अगर मैं मरता हूं या मुझे कुछ होता है तो उसका जिमेंदार पार्षद रोहित साहू है। वही पीड़ित ठेकेदार ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है।
निगम ठेकेदार संघ पहुंचा थाने
ठेकेदार से मारपीट और चोट पहुंचाए जाने के बाद नगर निगम ठेकेदार संघ के जुड़े ठेकेदार पार्षद पर FIR दर्ज करवाने को लेकर बड़ी संख्या में थाने में पहुंचे है। वही इस मामले में दैनिक भास्कर ने पार्षद रोहित साहू के मोबाइल पर कॉल कर उनका पक्ष जानना चाहा उन्होनें में फोन रिसीव नही किया ।