मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की गई है।
इंदौर के गांधीनगर में एक महिला ने 2 आरोपियों के खिलाफ धमकाने, तोड़फोड़ करने और घर में आग लगाने के मामले में केस दर्ज कराया है। निजी कंपनी में काम करने वाली महिला ने बताया कि आरोपी को शंका थी कि वह उसके पिता से बात करती है। इसी को लेकर उसने आगजनी की घ
.
घटना 3 अप्रैल की रात की है। इस दौरान देर रात ऋषभ का कॉल आया और कहा कि वह घर से बाहर निकले। कारण पूछा तो ऋषभ ने कहा कि तुम मेरे पिता से बात करती हो। घर के अंदर से ही महिला ने इस बात से इंकार किया। तब आरोपियों ने महिला के बेटे को अपशब्द कहे। इसके बाद आरोपी घर पर पत्थर फेंकने लगा। बाद में ऋषभ और मोंटी ने बाटल का पेट्रोल महिला के घर के दरवाजों पर डाला और उसके आग लगा दी।
घबराकर मां-बेटे दोनों बाहर आए। वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तब आरोपी मौके से भाग गए। इस दौरान आसपास के लोगों ने आग बुझाई। महिला ने बताया कि आग लगने से घर में खड़ी बाइक, बिस्तर, कपड़े और दस्तावेज और अन्य सामान पूरी तरह से जल गया। बाद में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की। डर के चलते महिला और बेटे शनिवार को थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया।