पुरोहित ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई।
पाकुड़ नगर क्षेत्र के बलिहारपुर में चैत्र अमावस्या पर विशेष काली पूजा का आयोजन किया गया। खुले मैदान में वटवृक्ष के नीचे मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। पुरोहित ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई।
.
आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए। पुरुष, महिलाएं और बच्चे नए परिधान पहनकर मां के दर्शन के लिए पहुंचे। सभी ने मां काली को प्रसाद अर्पित किया।
इस स्थान पर सैकड़ों वर्षों से मां काली की पूजा की परंपरा चली आ रही है। श्री श्री ग्राम रक्षा काली पूजा समिति की स्थापना 2004 में की गई। समिति के सदस्य रवि भास्कर और अंजन श्रीवास्तव ने बताया कि अब समिति की देखरेख में पूजा और मेले का आयोजन होता है।
मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की
मेले में स्थानीय और बाहर के दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाईं। लोगों ने जमकर खरीदारी की। स्थानीय मान्यता के अनुसार, मां काली से मांगी गई मन्नत जल्द पूरी होती है। मन्नत पूरी होने पर लोग अगले वर्ष प्रसाद अर्पित करने आते हैं।
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। मेले में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई और सभी ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।