Homeबिहारमां गढ़देवी महोत्सव राजकीय समारोह के रूप में संपन्न: स्वास्थ्य मंत्री...

मां गढ़देवी महोत्सव राजकीय समारोह के रूप में संपन्न: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन, लोक कलाकारों ने बिखेरा कला का रंग – Siwan News



सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के बलिया गांव में शनिवार को चैत्र नवमी के अवसर पर मां गढ़देवी महोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। पहली बार यह आयोजन राजकीय समारोह के रूप में हुआ। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हु

.

कार्यक्रम में महाराजगंज विधायक करणजीत सिंह, विधायक देवेशकांत सिंह, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए। सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियों से बांधा समां

लोक गायकों अमरजीत लाल, सुनीता साक्षी, आख्या शर्मा और शुभम कुमार ने अपने भजन और लोकगीतों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। वहीं, अनिशा कुमारी ने पारंपरिक कत्थक नृत्य से मंच को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई।

सरकारी योजनाओं के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र

महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, डीआरडीए, डीआरसीसी, कला संस्कृति, राजस्व और निर्वाचन विभाग प्रमुख रहे। इन स्टॉल पर आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

यह मेरा गांव, इससे आत्मीय लगाव : मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बलिया उनका पैतृक गांव है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष रामनवमी की पूर्व संध्या पर इस तरह का आयोजन कर स्थानीय कलाकारों को मंच देना मुख्य उद्देश्य है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं सामने आ सकें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version