प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करते विधायक व अन्य।
पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति योजना के तहत मानसा जिले में बड़ा कदम उठाया गया है। जिले के विभिन्न स्कूलों में 84 लाख रुपए से अधिक की लागत से नए शैक्षणिक प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया। बुधलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रिंसिपल बुधराम ने गांव भाद
.
स्टूडेंट के लिए बनाए शौचालय
मानसा में विधायक विजय सिंगला ने गांव फफड़े भाईके में 21 लाख रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन प्रोजेक्ट्स के तहत स्कूलों में साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, स्कूल की चारदीवारी और स्टूडेंट के लिए शौचालय बनाए गए हैं। विधायक बुधराम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
लैब में उपकरण जांचते विधायक।
शैक्षिक माहौल के प्रति जागरूक
उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है। अभिभावकों को भी स्कूलों में बुलाकर शैक्षिक माहौल के प्रति जागरूक किया गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में आने वाले समय में भी शैक्षिक स्तर को ऊंचा करने के प्रयास जारी रहेंगे।