Homeबिहारमुख्यमंत्री के आगमन पर बेतिया का ट्रैफिक रूट डायवर्ट: घर से...

मुख्यमंत्री के आगमन पर बेतिया का ट्रैफिक रूट डायवर्ट: घर से निकलने से पहले यहां जान लें रूट मैप, 8 घंटे तक रहेगा बदलाव – Bettiah (West Champaran) News


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेतिया आगमन पर आठ घंटे तक शहर के कई मार्ग बदले रहेंगे। सोमवार की दोपहर प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मझौलिया प्रखंड के धोखरहां पंचायत अंतर्गत शिकारपुर गांव पहुंचेंगे। फिर बेतिया शहर स्थित महाराजा स्टेडियम त

.

इस रास्ते से आने-जाने वाली सभी प्रकार के वाहन आठ घंटे रहेगा वर्जित

1. पारस पकड़ी चौक से हरिवाटिका चौक (सरिसवा रोड) के तरफ आने-जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

2. हरिवाटिका चौक से पारस पकड़ी चौक के तरफ आने-जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

3. मुफ्फसिल थाना से मोहर्रम चौक के तरफ आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

4. शोभा बाबू चौक से मीना बाजार एवं जी०एम०सी०एच० जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक बंद रहेगा।

5. सत्यनारायण पेट्रोल पम्प से महराजा स्टेडियम जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

6. संतघाट से जी०एम०सी०एच० एवं सागर पोखरा, मीना बाजार जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

7. बगहा, योगापट्टी, चनपटिया, गोपालपुर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन छावनी में रूकेगी।

8. छावनी से स्टेशन चौक की ओर सुबह 11:00 बजे से 14:00 बजे तक सभी वाहन वर्जित रहेगा।

9. अरेराज की ओर से आने वाली गाड़िया जगदीशपुर चौक से डायवर्ट होकर नानोसती की ओर जायेगी।

10. बैरिया के तरफ से आने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक संत घाट के पास बंद रहेगा।

11. नौतन से आने वाली सभी प्रकार के वाहन पीपल चौक के पास पेट्रोल पंप तक सीमित रहेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version