Homeबिहारमुजफ्फरपुर में दाता कंबल शाह के मजार पर चादरपोशी: 143 साल...

मुजफ्फरपुर में दाता कंबल शाह के मजार पर चादरपोशी: 143 साल पुरानी परंपरा जारी, टाउन थाना की टीम ने चादर चढ़ाकर मांगी दुआ – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में हजरत दाता कंबल शाह रहमातुल्लाह अलैह का 143वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है। शुक्रवार को टाउन थाना की ओर से गाजे-बाजे के साथ चादर जुलूस निकाला गया। इस मौके पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर, सिटी एसपी और टाउन सीडीपीओ सीमा देवी समेत कई पुलिसकर्म

.

सबसे पहले टाउन थाना में चादर को फातिहा दिया गया। फिर जुलूस मोतिझील और कल्याणी होते हुए मजार शरीफ पहुंचा। यह परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है। हर साल सरकारी स्तर पर नगर थाना से चादर पोशी की जाती है। मजार शरीफ पर सुबह से ही कुरानखानी और फातिहाखानी हुई। दूर-दराज से आए अकीदतमंदों का चादर पोशी के लिए तांता लगा रहा।

पुलिस प्रशासन ने मांगी दुआ

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि मुजफ्फरपुर में अमन-चैन की कामना से चादर जुलूस निकाला गया है। उन्होंने परवरदिगार से मुजफ्फरपुर और हिंदुस्तान के सभी लोगों के बीच शांति बनाए रखने की दुआ मांगी। सिटी एसपी ने बताया कि हजरत दाता कमल शाह के उर्स पर पुलिस की तरफ से चादर चढ़ाने की यह बहुत पुरानी परंपरा है। इस दौरान शहर में अमन-चैन बनाए रखने की दुआ मांगी जाती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version