Homeबिहारमुजफ्फरपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत: नहाने के...

मुजफ्फरपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत: नहाने के दौरान पैर फिसला, 5 घंटे के बाद शव बरामद; प्रशासन पर आरोप – Muzaffarpur News



मुजफ्फरपुर के कांटी नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 के पार्षद राममोहन पासवान के 15 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार की बूढ़ी गंधक नदी में डूबने से मौत हो गई। मयंक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय दोस्तों के साथ मस्ती करते वक्त उसका पैर फिसल गया।

.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर करीब एक बजे की यह घटना है। प्रशासन को तुरंत सूचना दी गई। प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन टीम समय पर नहीं पहुंची। आखिरकार स्थानीय मछुआरों की मदद से पांच घंटे बाद मयंक का शव बरामद किया गया।

शव की बरामदगी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कांटी थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय निवासी रामेश्वर रजक ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अगर एसडीआरएफ की टीम समय पर पहुंच जाती तो शायद मयंक की जान बच सकती थी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version