HomeझारखंडCISF हेड कॉन्स्टेबल की बंगाल में हत्या: बोकारो के फुसरो में...

CISF हेड कॉन्स्टेबल की बंगाल में हत्या: बोकारो के फुसरो में तैनात थे, छुट्टी में जामताड़ा घर आए था, सिर पर मिले गोली के निशान – Jamtara News


बोकारो के फुसरो में तैनात CISF के हेड कॉन्स्टेबल सुनील पासवान (45) की पश्चिम बंगाल में हत्या कर दी गई है। जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के बढ़ाईपाड़ा के रहने वाले सुनील का शव उनके घर से करीब 4 किलोमीटर दूर मिला।

.

एसीपी कुलटी जावेद हसन ने बताया कि शव पश्चिम बंगाल सीमा के पास अम्बेडकरनगर और डोमदहा के बीच बरामद हुआ। मृतक के सिर पर गोली का निशान था।

सुनसान जगह पर की थी चिकन पार्टी

घटना बीती रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना से पहले सुनील ने डोमदहा स्थित एक दुकान से चिकन खरीदा था। इसी दौरान 4-5 लोगों ने डोमदहा सड़क से करीब 1 किलोमीटर अंदर सुनसान जगह पर पार्टी की। जिस जगह पर घटना हुई, वह जमीन सुनील ने हाल ही में खरीदी थी।

छुट्‌टी लेकर बनवा रहे थे घर

जानकारी के मुताबिक सुनील छुट्टी पर घर आए थे और जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू करवाया था। उनके पीछे पत्नी और दो बेटे हैं। घटना से बढ़ाईपाड़ा में शोक का माहौल है। मिहिजाम पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।

घटनास्थल से एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है।

————————

इस खबर को भी पढ़ें…

कोडरमा के शर्मा बुक सेंटर में SDO का छापा:असली कीमत छिपाकर दोगुने दाम में बेच रहा था किताब, गोदाम से मशीन मिली, परिसर सील

कोडरमा में एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने झुमरीतिलैया शहर के सबसे बड़े किताब विक्रेता शर्मा बुक सेंटर की दुकानों और गोदाम में छापेमारी की। इस छापेमारी ने सबको चौंका कर रख दिया।

डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश और अभिभावक संघ की ओर से मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान यह पता चला कि शर्मा बुक सेंटर किताबों की प्रिंट रेट पर अपना छापा हुआ कीमतों का स्टिकर लगा कर किताबें बेचता था। पड़ताल के बाद दुकान और गोदाम को नगर परिषद के द्वारा सील कर दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version