Homeहरियाणासोनीपत में शराब ठेके पर बदमाशों ने की फायरिंग: गन प्वाइंट...

सोनीपत में शराब ठेके पर बदमाशों ने की फायरिंग: गन प्वाइंट पर लूटे 1लाख 25 हजार; CCTV चैक कर रही पुलिस – Sonipat News



फायरिंग कर ठेके से लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।

सोनीपत के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत राठधाना में स्थित एक शराब ठेके पर लूट की घटना सामने आई है। दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने ठेके के सेल्समैनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, फिर फायरिंग कर दहशत फैला दी और ठेके से लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये की

.

ठेके पर काम करने वाले पीड़ित सेल्समैन जितेन्द्र, राजपुर निवासी ने सेक्टर-27 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में जितेन्द्र ने बताया कि वह और उसका साथी सुरजीत सिंह, निवासी उत्तर प्रदेश, ठेके पर शराब बेच रहे थे। शाम करीब 8:45 बजे एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार उनके ठेके के सामने आकर रुकी, जिसमें से दो नौजवान उतरे। उस समय ठेके के अंदर केवल वे दोनों ही मौजूद थे।

गाली-गलौज और मारपीट के बाद फायरिंग

शिकायत के अनुसार, कार से उतरते ही दोनों बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उन्हें थप्पड़-मुक्के मारे। उनमें से एक बदमाश, जिसके बड़े बाल थे, के हाथ में सफेद रंग की पिस्टल थी। उन्होंने डर फैलाने की नीयत से ठेके के अंदर फायर कर दिया, जिससे गोली बोतलों की रैक में जा लगी। इस घटना से दोनों सेल्समैन बुरी तरह घबरा गए।

नकदी और मोबाइल लूटकर फरार

इसके बाद, बदमाशों ने ठेके के गल्ले से शराब बिक्री के करीब 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने सुरजीत सिंह का मोबाइल फोन भी छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद, दोनों बदमाश अपनी कार में बैठकर मेरठ की तरफ भाग गए। पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि वे गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर पाए। घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और अपने मालिक सतपाल को भी इस बारे में बताया। सुरजीत का ओप्पो कंपनी का फोन भी छीन कर फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, शुरू की जांच

पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) (डकैती), 311 (धोखाधड़ी), 3(5) (अपहरण) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया गया और सबूत जुटाए गए। पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version