जैक की मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
गिरिडीह में जैक की मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस टीम ने गिरिडीह समाहरणालय में तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार से पूछताछ की। साथ ही स्ट्रांग रूम के प्रभारी और सुरक्षा अधिकारी से भी जानकारी जुटाई।
.
प्रश्नपत्र गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से चोरी हुआ था
जैक की मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था। जैक ने गिरिडीह और कोडरमा में एसआईटी का गठन किया। कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की टीम ने गिरिडीह से छह लोगों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि प्रश्नपत्र गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से चोरी हुआ था।
बंडल की स्थिति के बारे में सवाल किए गए
एसडीपीओ ने स्ट्रांग रूम प्रभारी से प्रश्नपत्रों की पूरी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की गई। बीडीओ से प्रश्नपत्र लेने और बंडल की स्थिति के बारे में सवाल किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि जिस बंडल से प्रश्नपत्र गायब हुआ, वह तिसरी बीडीओ मनीष कुमार के पास था। यह बंडल बाद में तिसरी स्थित अग्रवाला प्लस टू हाई स्कूल पहुंचा।
कोडरमा एसडीपीओ के अनुसार जांच अभी जारी है। पुलिस कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जवाब तलाश रही है। स्ट्रांग रूम में तैनात 10 शिक्षकों से भी पूछताछ की जाएगी।