हादसे के बाद शव को अस्पताल ले जाती पुलिस।
पंजाब के मोगा जिले के कस्बा अजीत वाल में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर
.
सूचना पर पहुंची समाज सेवा सोसाइटी
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लुधियाना जिले के धर्मजीत सिंह के रूप में हुई है। समाज सेवा सोसाइटी के सदस्य गुरजोत सिंह को इमरजेंसी नंबर पर सूचना मिली। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार हुए कार ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।