Homeबिहारमोबाइल चोरी और स्नेचिंग में 4 लड़के पकड़ाए: संगठित गिरोह बनाकर...

मोबाइल चोरी और स्नेचिंग में 4 लड़के पकड़ाए: संगठित गिरोह बनाकर पटना में करते थे अपराध, चोरी की मोबाइल और स्कूटी भी मिली – Patna News



पकड़े गए आरोपियों के साथ पुलिस।

पटना में कदमकुआं थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान अलग-अलग जगहों से एक नाबालिग सहित 4 को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि सभी कदमकुंआ इलाके में स्नैचिंग और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। शनिवार को टाउन डीएसपी दीक्षा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

.

चोरी की बाइक से घूम रहे थे

डीएसपी दीक्षा ने बताया कि कदमकुआं इलाके में चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी की घटना अधिक हो रही थी। इस पर नकेल कसने के लिए थाना स्तर पर एक टीम बनाई गई। पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप गश्ती में थे। एक युवक पर शक हुआ, उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वो भागने लगा। फिर उसे टीम ने पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहम्मद अमन बताया, उसके साथ उसका एक और नाबालिग साथी भी था। जिस बाइक से थे, वो भी चोरी की थी। उनके पास जो मोबाइल था, उसके बारे में भी वो लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। थाना पर लाकर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये लोग स्नेचिंग और मोबाइल चोरी की खरीद बिक्री का काम करते हैं।

निशानदेही पर छापेमारी

सभी की निशानदेही पर छापेमारी की गई। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से दो युवक शिवम कुमार और कृष्णा गोयल पकड़े गए। सभी के पास से 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। अधिकतर मोबाइल चोरी के हैं।

इसके अलावा एक स्कूटी और एक बाइक बरामद हुई है, वो भी चोरी की है। पकड़े गए चारों में से एक स्नैचिंग, दूसरा सामानों की डील और दो अन्य अलग-अलग इससे ही संबंधित काम करते थे। पूरा संगठित गिरोह चला रहे थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version