Homeझारखंडमोहब्बत की दुकान में नफरत का बाजार गर्म है - बीजेपी प्रदेश...

मोहब्बत की दुकान में नफरत का बाजार गर्म है – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय

झारखंड बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने आज धनबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, और उनके नेता जिस तरह से महिलाओं का चरित्र हनन कर रहे हैं, उससे कांग्रेस का महिलाओं के प्रति असली नजरिया उजागर होता है।

रवींद्र राय ने कटाक्ष करते हुए कहा, “मोहब्बत की दुकान में नफरत का बाजार गर्म है।” उन्होंने महाभारत और रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि इतिहास में भी नारी शक्ति के अपमान के बाद विनाश हुआ था, और इसी तरह झारखंड में भी कांग्रेस-झामुमो के दुर्व्यवहार को खत्म करने का वक्त आ गया है।

उन्होंने जामताड़ा में कांग्रेस नेता और मंत्री सीता सोरेन का चरित्र हनन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया गया, जो कांग्रेस के चरित्र का प्रतीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version