Homeहरियाणायमुनानगर में डंपर ने महिला को कुचला: बाइक से पूजा कर...

यमुनानगर में डंपर ने महिला को कुचला: बाइक से पूजा कर लौट रहे थे दंपती, पति बाल-बाल बचा; गाड़ियों में लगी आग – Yamunanagar News



टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई।

यमुनानगर के बिलासपुर रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पंचमुखी हनुमान मंदिर से पूजा करके लौट रहे दंपती की बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति बाल-बाल बच गए।

.

मृतका की पहचान फर्कपुर निवासी सुनीता देवी के रूप में हुई है। सुनीता की पहले पति की दस साल पहले मौत हो गई थी। कुछ समय पहले उनकी दूसरी शादी सुरेंद्र के साथ हुई थी। दोनों फर्कपुर में साथ रह रहे थे। घटना दोपहर में गांव रामखेड़ी के समीप हुई। पीछे से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुरेंद्र तो उछलकर दूर जा गिरे, लेकिन सुनीता डंपर के पहिए के नीचे आ गईं। टक्कर के बाद बाइक और डंपर दोनों में आग लग गई। दोनों वाहन पूरी तरह जल गए। प्रत्यक्षदर्शी ओमप्रकाश के अनुसार, टक्कर के बाद महिला के कपड़े भी फट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जांच अधिकारी जगदीप ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। मामले की जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version