नर्मदापुरम जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सिक्युरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों के लिए रोजगार कैम्प आयोजित किए जाएंगे। कमांडेंट कार्यालय पुणे द्वारा नर्मदापुरम ब्लॉक स्तर पर यह कैंप लगेंगे। जिसमें योग्य उम्मीदवार का चयन
.
इन तारीखों को यहां लगेंगे कैंप
- 24मार्च/ 2अप्रैल को पिपरिया की जनपद पंचायत।
- 25 मार्च, 03 अप्रैल 2025 को सोहागपुर वि.ख. की जनपद पंचायत।
- 26 मार्च एवं 04 अप्रैल 2025 को सिवनीमालवा जनपद पंचायत।
- 27 मार्च एवं 08 अप्रैल 2025 को केसला की जनपद पंचायत।
- 28 मार्च एवं 09 अप्रैल 2025 को नर्मदापुरम की जनपद पंचायत।
- 29 मार्च एवं 10 अप्रैल 2025 को माखननगर की जनपद पंचायत।
- 30 मार्च एवं 11 अप्रैल 2025 को बनखेड़ी की जनपद पंचायत।
- कैम्प के आयोजन 10 बजे से 04 बजे तक किया जाएगा।