Homeराज्य-शहरयादव समाज ने दिया ज्ञापन: दो परिवारो को धमकाने और मारपीट...

यादव समाज ने दिया ज्ञापन: दो परिवारो को धमकाने और मारपीट का मामला, सख्त कार्रवाई की मांग – Neemuch News


नीमच में बुधवार को एसपी ऑफिस पर यादव महासभा के बैनर तले यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जहां उन्होंने नीमच एसपी के नाम दो अलग-अलग ज्ञापन एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को सौंपे। साथ ही दोनों ही मामलों में निष्पक्ष जांच कर सख

.

एडिशनल एसपी के कार्यालय पहुंचे समाज के लोग

जानिए दोनों मामले-

दरअसल यादव समाज जनों ने बताया कि शहर के स्कीम नंबर 7 में निवासरत समाज के रमेश कार्णिक के परिवार के सदस्यों के साथ वाल्मीकि समाज के कुछ युवाओं ने घर में घुसकर मारपीट की थी। इतना ही नहीं उक्त युवाओं ने घर में महिलाओं बच्चों तक से मारपीट की। इससे समाज में आक्रोश है और उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

इसी तरह एक अन्य ज्ञापन दिया गया, जिसमें बताया कि पिछले दिनों ग्वालटोली में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक युवक के परिजन निवासी ग्वालटोली के एक परिवार को हम दोषी मानते हैं। विगत दिनों उक्त लोगों ने यादव समाज के घर पर पथराव कर सदस्यों को धमकाया था।

ज्ञापन के माध्यम से यादव महासभा और यादव समाज जनों ने मांग की है कि दोनों ही मामलों की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version