कुंदन पाल | ललितपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में महिलाओं का शराब दुकान के खिलाफ विरोध किया।
ललितपुर जिले के लागौन गांव में शराब की दुकान के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन आबकारी निरीक्षक को सौंपा।
महिलाओं ने बताया कि गांव में खुली देशी शराब की दुकान से स्थानीय लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नाबालिग बच्चे भी शराब की लत के शिकार हो रहे हैं। शराबियों द्वारा महिलाओं और बच्चियों से छेड़खानी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
विरोध करने पर शराबी झगड़ा करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। सरकारी सहायता राशि का अधिकांश हिस्सा शराब में खर्च हो जाता है। फसल की कमाई भी शराब में बर्बाद हो रही है।
महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर शराब का ठेका नहीं हटाया गया तो वे आमरण अनशन और भूख हड़ताल करेंगी। उन्होंने बताया कि शराब की दुकान मंदिर के पास है, जो धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रही है। स्कूल का रास्ता भी इसी दुकान के पास से होकर गुजरता है, जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
महिलाओं ने कहा कि गांव को बर्बाद होने से बचाने और महिलाओं व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शराब की दुकान को तत्काल बंद किया जाए।