कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र के नन्हवारा कला गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
.
अस्पताल चौकी प्रभारी रणदमन सिंह ने बताया कि
कैमोर थाना क्षेत्र के कलहरा गांव निवासी रोहित पिता मान सिंह (18) 20 जनवरी को अपनी दीदी के सलैया गांव से देर शाम लौट रहा था। कन्हवारा गांव से युवक पैदल अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उसके परिजनों ने विजयराघवगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।