Homeमध्य प्रदेशरतलाम में गाड़ी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार: बोलेरो पिकअप सहित...

रतलाम में गाड़ी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार: बोलेरो पिकअप सहित तीन स्कूटी जब्त, रात में रैकी कर करते थे वारदात – Ratlam News


पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।

रतलाम पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बोलेरो पिकअप समेत तीन स्कूटी और चोरी की बाइक की नंबर प्लेटें बरामद की हैं। आरोपियों ने कई वारदातें करना कबूला है।

.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि थाना माणकचौक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रफीक उर्फ भय्यु (25) पिता याकुब बागवान और सद्दाम (32) पिता शहजाद बागवान को गिरफ्तार किया।

चार वाहन जब्त, बाइक की नंबर प्लेट भी बरामद

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कुल चार वाहन जब्त किए हैं। इसमें एक बोलेरो लोडिंग पिकअप और तीन दोपहिया वाहन शामिल है। साथ ही पूर्व में चोरी हुई बाइक की नंबर प्लेटें भी उनके कब्जे से मिली हैं।

पुलिस ने बरामद किए चोरी के वाहन।

इस तरह देते थे चोरी को अंजाम

एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी रात के समय शहर में घूमकर वाहनों की रैकी करते थे। ये 3-4 अलग-अलग चाबियां साथ रखते थे और सुनसान स्थानों पर खड़े वाहनों को टारगेट करते थे। जिस गाड़ी में चाबी फिट हो जाती, उसे स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते थे।

आरोपियों ने बताया कि 17-18 अप्रैल की रात गैस गोदाम, राजेंद्र नगर गौशाला रोड से MP43-G-2555 नंबर की लोडिंग बोलेरो पिकअप चोरी की थी, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए है।

सुनसान जगह फेंकी चोरी की बाइक

आरोपियों ने माणकचौक थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी करना भी कबूला है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इन दोनों बाइकों को बाद में सुनसान जगह पर छोड़ दिया था। पुलिस ने इनकी नंबर प्लेट जब्त कर ली है। चोरों से अन्य मामलो में भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम की रही अहम भूमिका

चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र अग्निहोत्री, एएसआई शिवनाथ सिंह राठौर, दिनेश जाट सहित अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version