फर्रुखाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है। ग्राम चौरसिया मझोला के 40 वर्षीय चंद्रशेखर की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब चंद्रशेखर गांव के पास से काम निपटाकर लौट रहे थे। सड़क किनारे लघुशंका के बाद जब वह सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर को परिजन तुरंत जिला अस्पताल लोहिया ले गए।
जिला अस्पताल में ईएमओ डॉ. अभय श्रीवास्तव ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी समेत अन्य परिजनों की हालत बेहद दयनीय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।