शहीद दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली।
पलवल में शहीद दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली हुडा सेक्टर-2 से शुरू होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक तक निकाली गई। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने तिरंगा दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विपिन
.
मंत्री गौतम ने कहा कि आज हम जो आजादी में सांस ले रहे हैं, वह शहीदों की बदौलत है। उन्होंने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद किया। मंत्री ने कहा कि इन शहीदों के बलिदान ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी।
सभा को संबंधित करते हुए राज्यमंत्री गौरव गौतम।
शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष दीपक तेवतिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाते हैं। युवा जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना था।
मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें और एक मजबूत, समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने भगत सिंह का प्रसिद्ध कथन याद किया कि क्रांति की तलवार विचारों की शान से तेज होती है।
शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते सभा के सदस्य
उधर, हथीन विश्रामगृह में अखिल भारतीय शहीदाने सभा की ओर से शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. असगर हुसैन ने की। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
साथ ही समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। वक्ताओं ने बताया कि क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर ब्रिटिश शासन को हिला दिया था। देश के हजारों वीरों ने वतन के लिए अपनी जान न्योछावर की। उन्होंने कहा कि शहीद किसी जाति या धर्म के नहीं होते, वे सभी के लिए लड़े थे।