निवाड़ी जिले की पवित्र नगरी ओरछा में रामनवमी के शुभ अवसर पर जब रामराजा सरकार के दरबार में भक्ति की सुरलहरियां गूंजीं, तब सम्पूर्ण वातावरण एक आध्यात्मिक आभा में डूब गया।
.
भजन संध्या का यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि श्रद्धा, आस्था और आत्मिक समर्पण की पराकाष्ठा रही, जिसमें दिव्या शर्मा की उपस्थिति और भजन की प्रस्तुति ने विशेष रंग भर दिया।
रामनवमी के पावन अवसर पर निवाड़ी जिले के ओरछा के ऐतिहासिक रामराजा सरकार मंदिर में संस्कृति विभाग द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका आस्था गोस्वामी और दिव्या शर्मा ने अपनी भक्ति से समस्त श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। राम जी के प्राकट्य उत्सव पर हुए संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आस्था गोस्वामी के हे परमेश्वर, स्नेह तुम्ही से किया है जैसे भजनों ने वातावरण को और भी अधिक भक्तिमय कर दिया।
उन्होंने भजनों के माध्यम से राम के गुणों, उनके प्रेम और समाज के प्रति उनके आदर्शों का संवेदनशील वर्णन किया। उनके भजनों में न केवल स्वर की मधुरता थी, बल्कि आत्मा की पुकार और समर्पण की सच्चाई भी स्पष्ट झलक रही थी। इस भव्य आयोजन का सबसे मार्मिक और विशेष क्षण तब आया जब दिव्या शर्मा ने अपने मधुर स्वर में “हम कृपा करो श्री राम राम गुण गाओ, इस भव बंधन के दुख से हमें उबारो” भजन की प्रस्तुति दी।
उनका स्वर, शब्दों की भक्ति और चेहरे का भाव एक साथ जब रामराजा सरकार के चरणों में समर्पित हुआ, तब उपस्थित जनसमूह की आंखें भीग उठीं। रामजी के शौर्य, करुणा और कृपा की अनुभूति हर श्रोता के मन में उतरती चली गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध भजन गायिका आस्था गोस्वामी के गीतों में प्रभु श्रीराम की मर्यादा, युद्ध का शौर्य और भक्तों पर उनकी कृपा का गहरा चित्रण हुआ।
भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के साथ स्थानीय नागरिक व दूर-दूर से आए रामभक्त भी शामिल थे। मंदिर प्रांगण भक्ति, श्रद्धा और भजन की मधुर स्वर लहरियों से ओतप्रोत था।
भजन संध्या के माध्यम से ओरछा की ऐतिहासिक और धार्मिक गरिमा एक बार फिर प्रकट हुई। बता दे कि दिव्या शर्मा निवाड़ी जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की धर्मपत्नी है। संगीत और राम भजनों से उनका गहरा लगाव है। ऐसे में उनकी भजन प्रस्तुति से एक अलग ही भक्तिमय वातावरण निर्मित हो गया।