Homeछत्तीसगढरायगढ़ में मास्टर चाबी से करते थे बाईक चोरी: सारंगढ़ व...

रायगढ़ में मास्टर चाबी से करते थे बाईक चोरी: सारंगढ़ व महासमुंद में 10-12 हजार रूपए में बेचा, 4 आरोपियों से 16 बाइक बरामद – Raigarh News


आरोपियों ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 16 बाइक की चोरी की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मास्टर चाबी के जरिए बाइक की चोरी करते थे। इसके बाद सारंगढ़ व महासमुंद ले जाकर उसे बेच देते थे। पुलिस ने दो चोरो के साथ चोरी की बाइक खरीदने वाले दो खरीददारों से 16

.

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि लगातार हो रही बाइक चोरी करे देखते हुए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया।

ऐसे में पता चला कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के ग्राम नाचनपाल का रहने वाला अजय कुमार कोसले 24 साल नामक युवक अपने साथी विष्णु कोसले 29 साल के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह अजय को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ किया।

तब उसने बताया कि अपने साथी विष्णु के साथ मिलकर पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली, चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी किए हैं।

जिसे सारंगढ़ के मनोज देवांगन 30 साल व महासमुंद के हृदय देवांगन 50 साल को 10 से 12 हजार रुपए में बेचा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल विष्णु कोसले, मनोज देवांगन और हृदय देवांगन को दबिश देकर गिरफ्तार किया।

इसके बाद अजय कोसले के पास से रखे 4, विष्णु कोसले से 3, मनोज देवांगन से 4 व हृदय देवांगन से 5 बाइक बरामद किया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सारंगढ़ व महासमुंद में चोरी की बाईक बेचते थे

मास्टर चाबी से खोलते थे लाॅक पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ किया, तो अजय ने बताया कि वे मास्टर चाबी बनाकर रात के अंधेरे में सुनसान जगह खड़ी बाइकों का ताला खोलते थे।

इसके बाद बाइक की चोरी कर उसे एक दिन अपने किराए के मकान में छिपाकर रखते थे, फिर मौका देखकर अगले दिन उसे सारंगढ़ या महासमुंद में बेच देते थे।

इन क्षेत्रों से हुई बाइक चोरी पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से टीवी टावर रोड, अंकुर अस्पताल, केलो बिहार क्षेत्र में बाइक चोरी की।

इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र से बैकुंठपुर, ढिमरापुर चौक, शनि मंदिर, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, गांधीगंज, बीडपारा, मालधक्का रोड, जूटमिल थाना क्षेत्र से प्रगति नगर व पुसौर थाना क्षेत्र के तेतला से बाइक चोरी की थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version