Homeछत्तीसगढरायगढ़ में रुपए के लिए नौकर ने मालिक को मारा: बंद...

रायगढ़ में रुपए के लिए नौकर ने मालिक को मारा: बंद कमरे में मिली थी लाश, 40 हजार रुपए लूटकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा – Raigarh News


रूपए के लिए डंडे व लात घूसों से अपने मालिक की पीट-पीटकर कर दी हत्या

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक बुजुर्ग की लाश घर में मिली थी। मामला हत्या से जुड़ा होने पर पुलिस ने जांच की और रुपए के लिए अपने मालिक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक मोहनपुर का रहने वाला राम सुखेन शर्मा 70 वर्ष घर में अकेले रहकर किराना दुकान का संचालन करता था।

जिसकी लाश सोमवार को घर में मिली। जिसके बाद मृतक के छोटे भाई रामनिवास शर्मा ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए मामले में हत्या का संदेह जताया।

ऐसे में पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, तब शार्ट पीएम में हत्या का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि दुकान में काम करने वाला नौकर संतुराम यादव मौके पर नहीं है, तब सबसे पहले पुलिस को उसके उपर संदेह हुआ। ऐसे में पुलिस ने उसे गांव में खोजकर हिरासत में लिया और पूछताछ की।

सोमवार की सुबह बुजुर्ग की बंद कमरे में लाश मिली थी

रुपए नहीं देने पर मालिक को डंडे से मारा तब दुकान का नौकर संतुराम पहले टालमटोल करने लगा, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया कि वह रविवार को मृतक से 800 रुपए उधार मांगकर गया था।

उसे लौटकर फिर से रुपए मांगने लगा, लेकिन राम सुखेन ने रूपए नहीं दिया, तब संतुराम ने रात के समय उसके घर में घुसा और बांस के डंडे व लात-घूसों से उसकी पिटाई कर राम सुखेन शर्मा की हत्या कर दी।

हत्या व लूट का अपराध दर्ज इसके बाद संतुराम घर में रखे करीब 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने आरोपी के पास से नगद 27 हजार 500 रुपए जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या व लूट का अपराध कायम कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version