अतिक्रमण हटाते दौरान ठेला गाड़ी पर गिरने से मामूली विवाद भी हुआ
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़कों पर अतिक्रमण कर लोगों के द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है। ऐसे में नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जहां बुधवार को पुराना शनि मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने निगम अमला पहुंचा। यहां कब्जा हटाने के बाद
.
शहर के शहीद चौक से लेकर डिग्री काॅलेज तक निगम ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई और शहीद चौक, हेमूकलाणी चौक, पंजरी प्लांट रोड, डिग्री काॅलेज के पास से कब्जा हटाया गया।
बुधवार को पुराना शनि मंदिर के पास से कब्जा हटाने टीम पहुंची, लेकिन यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान एक राहगीर की गाड़ी पर ठेला गिर जाने से उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई। जिससे मामूली विवाद भी हुआ। हांलाकि बाद में समझौता हो गया। इसके बाद निगम ने यहां से अतिक्रमण हटाया। बताया जा रहा है कि निगम द्वारा यहां से कब्जा हटाकर सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा।
पुराना शनि मंदिर के पास सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को हटाते हुए
गुमठी ठेला जब्ती व जुर्माना भी वसूला अतिक्रमण हटाओ अभियान के 5वें दिन हेमू कलाणी चौक के पास से सड़कों पर रखे ठेला, गुमटी व अवैध बैनर होल्डिंग को भी जब्त किया गया था। इसके अलावा अतिक्रमण कर व्यवसायी करने वालों से 2000 रूपए का जुमार्ना भी वसूला गया और दोबारा सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई थी।
सुभाष चौक से स्टेशन रोड पर हटाएंगे कब्जा निगमकर्मियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर के कई स्थानों को चिन्हित किया गया है। ऐसे में चक्रधर नगर क्षेत्र के बाद अब सुभाष चौक रोड पर स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। निगम कर्मियों ने बताया कि रोड पर कब्जा हो जाने से यातायात का दबाव बढ़ रहा है। जिसके कारण लगातार यह कार्रवाई की जा रही है।