सहरसा में पुलिस ने बुधवार को 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ आलोक कुमार ने सदर थाने में प्रेसवार्ता कर इस
.
उन्होंने कहा कि अपराधी के खिलाफ सहरसा में कई मामले दर्ज है। इसके खिलाफ सौरबाजार थाने में 3 मामले और सोनवर्षा राज में 3 मामले दर्ज है। बता दे कि टीम में साइबर डीएसपी अजित कुमार, जिला आसूचना इकाई की पुलिस टीम, सोनवर्षा राज थाना अध्य्क्ष अविनाश कुमार, सौरबाजार अपर थाना अध्य्क्ष गुड़िया कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक राघवेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर फिलिप्स कुमार और शस्त्र पुलिस बल शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।