घटना के बाद जूटमिल पुलिस अपराध कायम कर आरोपियों की जांच में जूटी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर से लूटपाट हुई है। जिसमें दो अज्ञात बदमाशों ने सर्विस मैनेजर के बैग को लूटकर फरार हो गए। जिसमें बैंक के मेन गेट और लॉकर की चाबी समेत अन्य दस्तावेज थे। साथ ही, आरोपी मैनेजर के पर्स में रखे कैश और एटीएम
.
मिली जानकारी के मुताबिक सावित्री नगर काॅलोनी सुमन टोप्पो (37 साल) भारतीय स्टेट बैंक कोतरा रोड में सर्विस मैनेजर के पद पर पदस्थ है।
ऑफिस से घर जाते वक्त हुई वारदात
मंगलवार को काम खत्म होने के बाद रात में करीब 9 बजे बैंक से सुमन टोप्पो एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर सावित्री नगर जा रहा था।
तभी दुर्गा चौक से मेहर गली होते हुए सावित्री नगर जाने के दौरान नाला के आगे दो अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया।
इसके बाद हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए जेब में रखे पर्स को लूट लिया। जिसमें दो ATM कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड, कार की RC कार्ड, आधार कार्ड, PAN कार्ड के साथ नगद 8 सौ रुपए था।
जूटमिल थाना क्षेत्र में बैंक के सर्विस मैनेजर के साथ घटित हुई घटना
मौके से आरोपी हुए फरार इसके अलावा साइड बैग जिसके अंदर बैंक के मेन गेट और लॉकर की चाबी और बैंक से संबंधित दस्तावेज थे उसे भी ले लिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद बैंक के सर्विस मैनेजर ने जूटमिल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4)-BNS, 309(6)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
सोहन नाम से बुला रहा था पीड़ित सुमन टोप्पो ने बताया कि दोनों में से एक बदमाश दूसरे को सोहन नाम से बुला रहा था। साथ ही दूसरा बदमाश काले रंग की शर्ट पहने हुआ था।
उसकी उम्र करीब 30-32 साल की होगी। सुमन ने बताया कि जब दोनों घटना को अंजाम दे रहे थे, तो बचाव के लिए उसने चिल्लाया तो आरोपी वहां से भाग गए।