रायपुर में आफ्टर पार्टी के नाम पर देर रात 3 बजे शहर के क्लब हाउस में पार्टियों का आयोजन हो रहा है। यूथ कांग्रेस ने SSP को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के हाइपर क्लब
.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से कई क्लबों में सुबह 5 बजे तक शराब, एमडीएमए, ब्राउन शुगर, कोकीन जैसे घातक नशे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। साथ ही विदेशी युवतियों द्वारा कैबरे और आफ्टर पार्टी के नाम पर खुलेआम देह व्यापार भी संचालित हो रहा है।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हाइपर क्लब में निलंबित स्वास्थ्य विभाग का बाबू जेम्स बेक एक बड़ा अनैतिक रैकेट चला रहा है, जहां युवाओं को फंसाकर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने एल.ओ.डी, जूक, ऑन द रॉक्स, सीमर्स क्लब और पियानो प्रोजेक्ट जैसे क्लबों में नशे के सामान की खुलेआम बिक्री की शिकायत भी की।
पुलिस प्रशासन से इन क्लबों की सीसीटीवी जांच, लाइसेंस सत्यापन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यूथ कांग्रेस ने कहा कि अन्यथा संगठन को धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।