Homeझारखंडराष्ट्रीय न्यास की लोकल कमेटी की पहली बैठक बोकारो में संपन्न

राष्ट्रीय न्यास की लोकल कमेटी की पहली बैठक बोकारो में संपन्न

धनबाद/बोकारो, 06 मई 2025:राष्ट्रीय न्यास द्वारा मंगलवार को बोकारो उपायुक्त कार्यालय में लोकल लेवल कमेटी की पहली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर मेनका, समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, पीडब्लूडीएस पर्सन कृष्णा दुबे और पहला कदम स्कूल की सचिव अनीता अग्रवाल ने भाग लिया।

इस बैठक में निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना और लीगल गार्जियनशिप जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने की पहल की गई। अनीता अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए ये दोनों योजनाएं अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि निरामया योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को एक लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है, जिसमें चिकित्सा, थेरेपी और पुनर्वास सेवाएं शामिल हैं।

अनीता अग्रवाल ने आगे बताया कि बोकारो में दिव्यांग बच्चों को बेहतर से बेहतर थेरेपी सेवाएं देने के लिए पहला कदम स्कूल जल्द ही बोकारो में रिहैब सेंटर शुरू करेगा, जिससे आसपास के गांवों के दिव्यांग बच्चों को भी लाभ मिल सकेगा।

इसके साथ ही उन्होंने लीगल गार्जियनशिप पर भी जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि गार्जियनशिप प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, और इस प्रक्रिया से दिव्यांग व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सकता है।

अनीता अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को यह भरोसा दिलाया कि जो भी अभिभावक या दिव्यांगजन इन योजनाओं और गार्जियनशिप की प्रक्रिया से लाभ लेना चाहते हैं, वे पहला कदम स्कूल से संपर्क कर सकते हैं, जहां उन्हें नि:शुल्क सहायता प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version