पूर्णिया में मंगलवार को गिदराही नदी में नहा रहे 5 बच्चे डूब गए। बच्चों पर स्थानीय गोताखोरों की नजर पड़ी तो वे नदी में कूदे। गोताखोरों ने 3 बच्चों को सुरक्षित पानी से निकाल लिया, पर 2 की मौत हो गई। मृतकों में मीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-16 निवासी मो. सक
.
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही थी, पर परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुए।
घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-16 की है।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़।
4 बच्चों के साथ मेरी बेटी खेत में गई थी
सालिया प्रवीण के पिता मो. रिंकू ने बताया कि मेरी बेटी गांव के 4 बच्चों के साथ गांव के बगल में मकई के खेत में गई थी। इसी दौरान सभी बच्चे बगल से गुजरने वाली गिदराही नदी में स्न्नान करने चले गए। नहाने के क्रम में पांचों पानी की गहराई में चले गए।
मकई के खेत में स्थानीय गोताखोर काम कर रहे थे। उनकी नजर पड़ी तो वे लोग पानी में कूदे। तीन को तो बाहर निकाल लिया, पर मेरी बेटी और दूसरी बच्ची की तलाश घंटों तक होती रही। जब मिले तो उनका शव मिला।
घटना की सूचना के बाद नदी किनारे भीड़ जुटी
वहीं जैसे ही गांव और उसके आसपास के लोगों को बच्चों के डूबने की खबर मिली, नदी घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के कुछ ही देर बाद मीरगंज थाना की पुलिस को कॉल कर बच्चों के डूबने की सूचना दी गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच में जुट गई।
मौके पर पहुंचे सीओ कुमार रविन्द्र नाथ ने बताया कि स्थानीय लोगों के प्रयास से तीन बच्चों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया है। दो की मौत हो गई है।