Homeउत्तर प्रदेश'राहुल गांधी के सलाहकार गलत विचारधारा वाले': गोंडा में पूर्व सांसद...

‘राहुल गांधी के सलाहकार गलत विचारधारा वाले’: गोंडा में पूर्व सांसद बृजभूषण बोले- आज मनुस्मृति का कोई औचित्य नहीं – Gonda News


गोंडा6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व सांसद ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार।

गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मनुस्मृति पर दिए बयान का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि देश की परिस्थितियों के अनुसार स्मृतियां बनी हैं। जिस तरह आज संविधान है, उस समय स्मृतियां मौखिक रूप से याद की जाती थीं।

बृजभूषण ने कहा कि मनु, चाणक्य और विदुर ने अपने समय की परिस्थितियों के अनुसार व्यवस्थाएं बनाईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में मनुस्मृति का कोई विशेष औचित्य नहीं है। उनका कहना था कि राहुल को पहले यह जानना चाहिए था कि मनु कब पैदा हुए और उस समय की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति क्या थी। उस समय न कोई मजहब था और न ही हिंदू-मुस्लिम का भेद।

पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को लगातार चोट पर चोट मिल रही है। उन्होंने दिल्ली चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी नहीं बढ़ा। उनके अनुसार, राहुल गांधी की गलती नहीं है, बल्कि उनके सलाहकार गलत विचारधारा वाले हैं। राहुल वही कहते हैं जो उनके आसपास के लोग उन्हें समझाते हैं। बृजभूषण ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस को लगातार शून्य मिल रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version