Homeदेशराहुल गांधी बोले-मोदी सरकार नहीं चाहती जातीय गणना हो: PM ने...

राहुल गांधी बोले-मोदी सरकार नहीं चाहती जातीय गणना हो: PM ने 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया, इस लिस्ट में एक भी दलित नहीं – Patna News


पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नहीं चाहती है कि देश में जातीय गणना हो, लेकिन मैं चाहता हूं कि दलित, ओबीसी आदिवासी को उनकी भागीदारी मिले। आज हिंदुस्तान का जो पावर स्ट्रक्चर है, संस्थाएं हैं। श

.

राजधानी के गांधी मैदान स्थित एसकेएम हॉल में जगलाल चौधरी जयंती समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि’ मीडिया में दलितों की भागीदारी नहीं। मैं एक उदाहरण से समझता हूं ये मीडिया के मित्र हैं, इनकी बड़ी-बड़ी कंपनियां है। इनको हर स्टेट की सरकार विज्ञापन देती है। तो सीधा सरकार इनकी फंडिंग कर रही है।

आप मीडिया कंपनियों की लिस्ट निकालिए, उसमें एक भी दलित नहीं मिलेगा। मोदी ने 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया, इस लिस्ट में एक भी दलित नहीं है।’

राहुल गांधी ने कहा कि देश के सारे प्राइवेट अस्पताल अडाणी अंबानी के हैं।

शकील अहमद के घर पहुंचे

19 दिनों में दूसरी बार आज पटना पहुंचे। वो एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए। वहां वो करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक रुके। इस दौरान एनडीए सांसद उपेन्द्र कुशवाहा और कांग्रेस से राज्यसभा की सांसद रंजीता रंजन भी शकील अहमद घर पहुंचे। 3 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल के नेता के बेटे अयान ने खुदकुशी की थी।

पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करते कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता।

दलित परिवार से थे जगलाल चौधरी

जगलाल चौधरी पासी समुदाय से थे। मेडिकल छात्र रहते हुए वो कांग्रेस से जुड़े। ताड़ी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। आबकारी मंत्री रहते हुए उन्होंने बिहार में सबसे पहले शराबबंदी लागू की थी।

18 जनवरी को भी बिहार आए थे

इससे पहले 18 जनवरी को पटना में राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए थे। इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की छी। यहां माउंटेन मैन के नाम से जाने जाने वाले दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी से राहुल ने मुलाकात की। इसके कुछ दिन बाद वो जेडीयू छोड़कर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

—————————————————

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी बोले- बिहार की जाति जनगणना फर्जी:पटना में कहा- बिहार पेपर लीक का सेंटर बन गया है, RSS चीफ भागवत संविधान को नकार रहे



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version