रीवा में दुकान में चोरी करने घुसे चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी चोरी कर ले गए। दुकानदार ने बताया कि मैं वाई-फाई कैमरे के सहारे दुकान पर नजर रखता था। इसलिए पुलिस अब आसपास की दुकानों और सड़क चौराहों में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
.
घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर की है। सन कार डेकोरेटर एंड एसेसरीज की दुकान में शुक्रवार की दरमियानी रात रस्सी के सहारे छत के रास्ते से दुकान के अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
रात 1 बजे से 4 बजे के बीच हुई चोरी दुकान संचालक नावेद सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात तकरीबन 1 बजे से 4 बजे के बीच में अज्ञात चोर दुकान के पीछे के रास्ते से रस्सी के सहारे छत पर पहुंचे और छत में लगे दरवाजे को तोड़कर दुकान के अंदर नीचे आए। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दुकान के अंदर रखे कीमती सामान चुरा ले गए। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत ढाई लाख रुपए है।
सुबह 4 बजे चेक किया तो कैमरा बंद दुकान संचालक ने बताया कि मेरी आदत है कि मैं मोबाइल पर दुकान का लाइव सीसीटीवी फुटेज चेक करता रहता हूं। सुरक्षा के लिहाज से चेक करना जरूरी होता है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब मैंने सुबह 4 बजे चेक किया तो कैमरा बंद था, जिसके बाद मुझे शंका हुई। एक कर्मचारी को दुकान में भेजा,जहां उसने पाया कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। अब तक अज्ञात चोरों के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू का कहना है कि दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।