Homeहरियाणारेवाड़ी में नीट एग्जाम को लेकर धारा 163 लागू: 12 केंद्रों...

रेवाड़ी में नीट एग्जाम को लेकर धारा 163 लागू: 12 केंद्रों पर 4 मई को होगी परीक्षा, हर केंद्र पर लगाए CCTV और जैमर – Rewari News



रेवाड़ी में नीट परीक्षा काे लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए DC अभिषेक मीणा।

रेवाड़ी में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नीट परीक्षा 4 मई को होगी, जिसके लिए 12 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को परीक्षा के दिन सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए

.

जिले में स्थापित परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक व्यक्तियों के मुक्त आवागमन के साथ-साथ फोटो स्टेट मशीनों, जेरॉक्स मशीनों, फैक्स मशीनों, डुप्लीकेटिंग मशीनों और अन्य संचार गतिविधियों के संचालन। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में आग्नेयास्त्रों, तलवारों, गंडासी, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू जैसे (सिखों द्वारा धार्मिक प्रतीक के रूप में प्रयोग की जाने वाली कृपाण को छोडक़र) हथियारों को ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

एग्जाम की टाइमिंग

परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 11:00 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने समय पालन को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे।

परीक्षा में 13 दिव्यांग भी होंगे शामिल

केंद्रीय विद्यालय भाकली के प्राचार्य एवं परीक्षा संचालन के जिला नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बैठक में परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए, जिनमें 3840 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 13 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल हैं।

लगेंगे CCTV और जैमर

DC अभिषेक मीणा ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी व जैमर की भी समय रहते जांच कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसमें बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य होगी। खास तौर से दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version