अवैध निर्माण को तोड़ती जेसीबी।
रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकार विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। राजस्व संपदा तुर्कियावास में मीरपुर रोड पर करीब 7 एकड़ क्षेत्र में बने अवैध फॉर्म हाउसों पर बुल्डोजर चलाया गया। इस कार्रवाई में 17 डीपीसी, 8 चारदीवारी और 5 अन्य अवैध निर्माणों को ध्
.
पूरी कार्रवाई ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की निगरानी में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने लोगों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि नियंत्रित या शहरी क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण न करें।
उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय से कॉलोनी की वैधता जरूर जांच लें। इससे विभागीय कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है।
अवैध निर्माण रोकने के लिए कदम
सिहाग ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कार्यालय दिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय, रेवाड़ी में आकर कॉलोनी की वैधता की जांच करा सकता है। यह कदम अवैध निर्माण रोकने और लोगों को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।